Saharsa News: 2 घंटे तक कोसी नदी में भटकती रही शिक्षकों से भरी नाव, अटकी रही सांसें

शुभम राज Jul 12, 2024, 19:45 PM IST

Koshi River Saharsa: बिहार के सहरसा में कोसी नदी इस वक्त अपने पूरे उफान पर है. ऐसे में उफनती नदी को पार करने का मात्र सहारा नाव ही है. ग्रामीणों के साथ सरकारी स्कूल में रोजाना पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी नाव से नदी पार कर आना-जाना पड़ता है. इसी दौरान आज एक नाव करीब दो घंटे तक कोसी नदी में भटकती रही. बताया जा रहा है कि जिले के नवहट्टा प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के ई-टू घाट से मध्य विद्यालय परताहा बरहारा के लिए करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक एक नाव पर सवार होकर सुबह 7 बजे विद्यालय के लिए निकले थे. घाट से नाव 7 बजे खुली, लेकिन 9 बजे तक भी किनारा नहीं लग सकी. जबकि प्रत्येक दिन शिक्षकों को मात्र 45 मिनट में ही पूर्वी भाग से पश्चिमी भाग तक लेकर नाविक चले जाते थे. ऐेसे में दो घंटे तक सभी शिक्षकों की सांसें अटकी रही. हालांकि करीब ढाई घंटे के बाद नाव सुरक्षित किनारे लगी. तब जाकर शिक्षकों ने राहत की सांस ली. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link