मनेर में बीच गंगा में डूबी नाव
Aug 25, 2022, 15:02 PM IST
पटना के मनेर क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम पर गंगा नदी में नाव तेज हवा के कारण डूब गई. इस नाव में 18 लोग सवार थे. जिनमें से 6 लोग बाहर निकल गए और 12 लोग लापता बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि रामपुर घाट से बालू लेकर नाव सारण छपरा के लिए जा रही थी. तभी मनेर के हल्दी छपरा संगम के पास नाव ओवरलोड बालू होने के कारण नाव पलट गई. वहीं नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की बताई जा रही है...देखिए पूरी रिपोर्ट !