Viral Video : छोटी उम्र में बॉडी बिल्डिंग का जागा जुनून , हर कोई फिटनेस देखकर हैरान
Mon, 31 Oct 2022-4:55 pm,
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो एक 18 वर्षीय फिटनेस गर्ल की है. श्रेया नाम की इस फिटनेस गर्ल ने छोटी उम्र से बॉडी बिल्डिंग शुरू कर लोगों के लिए मिसाल कायम की है. सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रेया अक्सर लाइव के जरिए फॉलोवर्स के साथ वर्क आउट के बारे में अपना अनुभव साझा करती रहती हैं. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि श्रेया की शारीरिक बनावट आर्टिफिशियल नहीं है. श्रेया डेली घंटो वर्क आउट करती हैं. इसके अलावा वह खाने का भी खास ध्यान रखती हैं. फास्ट फूड की जगह नेचुरल खाने को ज्यादा अहमियत देती हैं.