Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Aug 27, 2023, 15:55 PM IST
Bokaro News: ब्लास्ट फर्नेस के अंदर टावर नंबर 17 में विस्फोट से अफरा-तफरी मच गयी. बमुश्किल काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए. भट्ठी में विस्फोट से निकलने वाली चिंगारी के कारण ब्लास्ट फर्नेस में आग की लपटें देखी जा सकती हैं. धधकती आग पर काबू पाने के लिए बीएसएल की दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. बीएसएल अधिकारी की मौजूदगी में आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. काम रुकने से उत्पादन पर असर. वही बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी की मानें तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. किसी को चोट नहीं आई है. डेढ़ घंटे में मरम्मत के बाद एक बार फिर काम शुरू कर दिया जाएगा.