Monalisa:मोनालिसा पर छाया बोल्ड्रेस का खुमार, शॉर्ट ड्रेस में टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती आईं नजर
May 28, 2023, 17:23 PM IST
Monalisa:शॉर्ट ड्रेस में मोनालिसा पर बोल्ड्रेस का खुमार छाया. शॉर्ट ड्रेस में मोनालिसा टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक्ट्रेस का जलवा देख आप भी मदहोश हो जाएंगे. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बोल्ड लुक से खूब सुर्खियां बटोर रही है मोनालिसा. सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल.