Bollywood अभिनेता Pankaj Tripathi गांव में लगा रहे हैं पौधे
Aug 24, 2022, 09:55 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इनदिनों अपने पैतृक गाँव बेलसंड में छुटियां बिता रहे हैं पंकज त्रिपाठी पर्यावरण को लेकर चिंतित थे उन्होंने अपने गांव में सड़क व नदी किनारे 4 सौ पौधें लगाने की शुरुआत किये जिसके तहत आज 51 पेड़ लगाए गए...वही बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने जी मीडिया को बताया कि मेरे गाँव से बगल के गांव तक सड़क किनारे एक भी पेड़ नही थे इसलिए आज से बृक्षारोपण की शुरुआत की गई है इन पेड़ों की 5 साल निगरानी की जायेगी वो जब गांव आएंगे जायजा लेते रहेंगे...