बिहार में बम डिफ्यूज करते वक्त धमाके में उड़े ASI के दोनों हाथ, देखें वीडियो
Feb 27, 2023, 14:11 PM IST
Bomb Blast During Defusing : बिहार में बम को डिफ्यूज करते वक्त हुए बड़े धमाके की घटना में ASI के दोनों हाथ उड़ गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार के गया में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब बिहार बम निरोधक दस्ते का जवान बम डिफ्यूज कर रहा था. जानकारी के अनुसार जिस जवान के साथ ये हादसा हुआ है वह एससआई के पद पर तैनात है.