पिंजड़े में कैद पंक्षियों को खरीदा फिर सभी को कर दिया आजाद, देखें खूबसूरत वायरल वीडियो
Jun 29, 2022, 21:22 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंजड़े कैद सारी पंक्षियों को आजाद किया जा रहा है. इन पंक्षियों को फिलीपींस के एक व्यक्ति ने पहले खरीदा फिर आजाद कर दिया. मानवता का यह खूबसूरत दृष्य वाकई में अनोखा है.