Lok Sabha Election 2024: रोड नहीं, तो वोट नहीं, बाढ़ सबडिवीजन में वोटिंग का बहिष्कार
Lok Sabha Election 2024: बाढ़ सबडिवीजन के सरकट्टी गांव में वोटिंग का बहिष्कार किया गया है. दरअसल, सरकट्टी गांव में ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया जा रहा था. बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क नहीं होने से हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हम सब मिलकर वोट का बहिष्कार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रशासन को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद लोगों को मनाने के लिए घर-घर जाकर उनकी मांग पूरी होने का दिलसा दिया गया. हालांकि, प्रशासन की बात को ग्रमीणों ने मान लिया और उनके कहने पर मतदान किया. देखें वीडियो.