BPSC 66th Final Result: बीपीएससी 66वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी | BPSC Topper
Aug 04, 2022, 03:44 AM IST
66वीं बिहार लोक सेवा आयोग (संयुक्त परीक्षा) (67th BPSC Results) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 685 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. सुधीर कुमार 66वीं बीपीएससी के टॉपर (BPSC Topper) हैं. अमृत्य कुमार आदर्श को दूसरा स्थान, आयुष कृष्णा को तीसरा स्थान, सदानंद कुमार को चौथा स्थान, विनय कुमार रंजन को पांचवां स्थान, मोनिका श्रीवास्तव को छठा, सिद्धांत कुमार को सातवां, अंकित कुमार सिन्हा को आठवां, बृजेश कुमार 9वां, अंकित कुमार को दसवां स्थान मिला है.