BPSC 67th PT Exam: बीपीएससी चेयरमैन ने दिए छात्रों को टिप्स
Sep 28, 2022, 22:11 PM IST
बिहार लोकसेवा आयोग 67वीं संयुक्त परीक्षा (BPSC 67th PT Exam) का आयोजन 30 सितंबर यानि शुक्रवार को हो रहा है.बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा का पेपर 8 मई को वायरल हो गया था. जिसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई. बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने दावा किया है कि परीक्षा निष्पक्ष और कदाचारमुक्त माहौल में होगी. 1100 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं . ज़ी मीडिया से खास बातचीत में अतुल प्रसाद ने कहा कि, अभ्यर्थियों को हर हाल में 11 बजे तक परीक्षा हॉ़ल के अंदर पहुंचना होगा. तुल प्रसाद ने ये भी कहा कि 8 जनवरी को 68वीं संयुक्त परीक्षा (68th BPSC Exam Date ) की संभावित तारीख रखी गई है।