Bpsc की 69वीं एकीकृत परीक्षा, BPSC की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा आज होगी
रोहित Sep 30, 2023, 09:55 AM IST Bpsc की 69वीं एकीकृत परीक्षा. BPSC की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा आज होगी. सुबह 11 बजे के बाद अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र में नहीं मिलेगा प्रवेश. दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा का संचालन.