BPSC Candidates Protest: `री-एग्जाम तो लेकर रहेंगे...`, Patna में बीपीएससी अभ्यर्थियों का हल्लाबोल जारी
BPSC Candidates Protest Update: बीते रविवार को बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के मार्च के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. अभ्यर्थी री-एग्जाम (Re-Exam) की मांग को लेकर राजधानी में धरना दे रहे हैं. मामले पर अभ्यर्थियों ने दर्द बयां किया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि 'हम ना झुके हैं...ना झुकेंगे. री-एग्जाम तो लेकर रहेंगे'. देखें वीडियो.