BPSC Candidates Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी, ठंड में भी रात भर बैठे रहे प्रदर्शनकारी
BPSC Candidates Protest: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कथित पेपर लीक पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आंदोलन करने में जुटे हैं. ठिठुरती रात में भी धरनास्थल पर काफी संख्या में अभ्यर्थी रात भर बैठे रहे. सर्दी के मौसम में अभ्यर्थी कंबल ओढ़कर धरनास्थल पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए और जब तक मांग पूरा नहीं होगा तब तक ऐसे ही रहेंगे. अभ्यर्थियों का अब कहना है कि BPSC चेयरमैन को इस्तीफा देना चाहिए. देखें वीडियो.