BPSC Students Protest: 3 जनवरी को चक्का जाम करेंगे बीपीएससी अभ्यर्थी, छात्र युवा शक्ति बिहार ने किया ऐलान
BPSC Students Protest: छात्र युवा शक्ति ने ऐलान किया है कि वे 70 वीं बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर 3 जनवरी को बिहार में NH–SH और रेल का चक्का जाम करेंगे. इसके अलावा सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि BPSC ReExam For All के सवाल पर 3 जनवरी को बिहार के सभी NH और SH के साथ रेल चक्का जाम को सफल बनाने अपना सहयोग दें. देखें वीडियो.