BPSC Exam: सरकार बदल गई लेकिन BPSC अभ्यर्थियों की किस्मत जस की तस ?
Nov 22, 2022, 21:11 PM IST
बिहार हो या कोई और राज्य..हो ये रहा है कि नियुक्तियां वक्त पर निकलती नहीं. अगर निकल जाए तो परीक्षा में देरी होती है.परीक्षा होती है तो पेपर लीक हो जाता है. किसी तरह परीक्षा हो जाती है तो रिजल्ट लेट आता है. रिजल्ट आ भी जाए तो तैनाती में वक्त लगता है. और इस तरह से अभ्यर्थियों की उम्र, आरजू सब निकल जाती है. इस बीच बिहार प्रशानिक सेवा आयोग ने 2016 में फिर से वैकेंसी निकाली. 60, 61 और 62 बैच के 642 पदों के लिए फार्म मंगाए गए. फरवरी 2017 में पीटी हुआ. 31 सितंबर 2017 को पीटी का रिज़ल्ट आया. मेन्स का रिजल्ट आता इससे पहले दिसंबर 2017 में 63 बैच का फार्म गया. 2014 में 749 पद के लिए रिक्तियां निकली थीं लेकिन 2017 में पदों की संख्या घटकर 355 हो गई. यानी नियुक्ति तो देर हुई ही, रिक्तियां भी कम हो गईं. अब आखिर छात्र जाए तो कहां जाए. ऐसी शर्मनाक व्यवस्था का विरोध करे तो उसपर लाठियां चलाई जाती हैं. ये बेरोजगारों के साथ मजाक नहीं तो क्या है?