BPSC Teacher Exam: सीवान और कैमूर के बाद जहानाबाद में भी अभ्यर्थियों को झेलनी पड़ी फजीहत
Aug 25, 2023, 15:00 PM IST
BPSC Teacher Exam: जहानाबाद में BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. यहां यूपी, एमपी और दिल्ली, जैसे कई अन्य राज्यों से आए शिक्षक अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आलम ये रहा कि यहां दूर-दूर से आए अभ्यर्थियों को न तो होटल का कमरा मिला और न ही कोई जगह. ऐसे में अभ्यर्थियों को स्टेशन और मंदिरों में ही किसी तरह से रात गुजारी और परीक्षा के दूसरे दिन अपने अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.