BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में नौकरियों की बहार, आवेदन करने में न करें ये गलतियां

Thu, 02 Nov 2023-7:36 pm,

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में नौकरयिों की बहार आ गई है. एक तरफ जहां 2 नवंबर को गांधी मैदान में पहले फेज में भर्ती किए गए शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर बांटे गए तो दूसरी ओर 3 नवंबर से 69,692 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो रही है, जिसमें सेकेंडरी स्कूल के 18,880, स्पेशल सेकेंडरी स्कूल के 270, हायर सेकेंडरी स्कूल के 18830 पद शामिल हैं. पहली भर्ती में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की भर्ती की गई थी. भर्ती के दूसरे फेज के लिए बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ww.bpsc.bih.nic.in पर डिटेल में जानकारी दी है. 3 नवंबर से 14 नवंबर तक दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन भरे जाएंगे. पहले फेज में असफल अभ्यर्थी भी दूसरे फेज में आवेदन कर सकते हैं. दूसरे फेज की भर्ती परीक्षा 7 से 10 दिसंबर, 2023 तक हो सकती है. परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती के लिए जानिए कैसे करें आवेदन.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link