BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में एक बार फिर से होगी शिक्षकों की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से होगी शुरू
Thu, 02 Nov 2023-7:17 pm,
BPSC Teacher Recruitment 2023: 2nd Phase: बिहार में एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती शुरू होने जा रही है. (BPSC TRE 2) पहली भर्ती में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की भर्ती की गई थी. अब बीपीएससी ने भर्ती के दूसरे फेज के लिए पूरी तरह कमर कस ली है. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. 3 नवंबर से दूसरे चरण (BPSC TRE 2) की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. दूसरे फेज की भर्ती के लिए 14 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. पहले फेज में असफल होने वाले अभ्यर्थी भी इस फेज की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से 69,692 रिक्तियों को भरना है, जिसमें सेकेंडरी स्कूल के 18,880, स्पेशल सेकेंडरी स्कूल के 270, हायर सेकेंडरी स्कूल के 18830 पद शामिल हैं. माना जा रहा है कि 7 से 10 दिसंबर, 2023 तक दूसरे फेज की भर्ती के लिए परीक्षा हो सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट ने सितंबर में ही 69,692 शिक्षकों की भर्ती को लेकर अहम फैसला लिया था.