BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा की तारीख में फेर बदल, यहां देखें नई तारीख
रोहित Aug 19, 2023, 09:33 AM IST BPSC Teacher Reinstatement Exam: शिक्षा विभाग द्वारा BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा की तारीख आ गई है. शिक्षा विभाग ने पहले की तारीख में बदलाव कर दिया है. इनके द्वारा एक और नई अपडेट जारी की गई है. जारी अपडेट के अनुसार- 24, 25, 26, 27 अगस्त 2023 कर दी है.