BPSC TRE 2 का तीसरा दिन, आज लेंगे 3 लाख 11 हजार 300 सौ अभ्यर्थी भाग
BPSC TRE 2 का आज तीसरा दिन है. परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर होगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा दोपहर 12 बजे से ढा़ई बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को 11 बजे तक प्रवेश मिलेगा. आज सबसे अधिक 3, 11, 300 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. इसके लिए करीब 555 केन्द्र बनाए गए हैं. शिक्षा विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में छठी से आठवीं तक की नियुक्ति के लिए परीक्षा होनी है. गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के अभ्यर्थियों की परीक्षा है.