बिहार के जमुई में बरनार नदी पर बना पुल मूसलाधार बारिश के कारण ढहा, आठ खंभे हुए क्षतिग्रस्त
Sep 24, 2023, 17:24 PM IST
बिहार के जमुई जिले में बरनार नदी पर बना एक पुल शुक्रवार देर रात ढह गया, जिससे क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा सड़क संपर्क से वंचित हो गया और एक बार फिर राज्य में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए. पिछले दो दिनों में राज्य में भारी बारिश हुई है. नदी में जल स्तर और प्रवाह बढ़ने के कारण इसके कम से कम आठ खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं.