Bridge Collapse in Nalanda: निर्माणाधीन पुल का बीम गिरा, 2 मजदूरों की मौत
Nov 19, 2022, 05:33 AM IST
बिहार के नालंदा (Bridge Collapse in Nalanda) में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बख्तियारपुर-रजौली एसएच पर भागन बिगहा में निर्माणाधीन एक पुल का बीम टूटकर नीचे गिर गया. जिस हादसे में 2 मजदूर की मौत हो गई. हादसे के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दुख जताया है.