दरभंगा में `अंबानी सेतु`: सिस्टम ने नहीं सुना, ग्रामीणों ने बना दिया पुल | Ambani Setu
Jan 07, 2023, 00:00 AM IST
दरभंगा (Darbhanga) जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने कोसी नदी पर पुल बनाया है। वैसे तो यह चचरी पुल है, कोसी नदी के विकराल रूप लेते ही इसका वजूद मिट जाएगा। फिलहाल कई गांवों के लोगों के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। ग्राणीमों ने छह लाख की लागत से यह पुल बनाया है, जिसका नाम है - अंबानी सेतु (Ambani Setu