Khagaria News: धसने लगा गंडक नदी पर बना पुल, तेज हुई निर्माण कंपनी पर कार्रवाई की मांग
Jul 20, 2023, 17:49 PM IST
खगड़िया जिले के एनएच 31 के रहीमपुर के पास गंडक नदी पर बना पुल धसने लगा है. पुल बनाने की कुल लागत 15.5 करोड़ बताया जा रहा है. इस पुल का 3 महीने पहले उद्घाटन किया गया था. पुल की धसने की खबर आते ही लोग निर्माण करने वाली कंपनी पर कार्रवाई की मांग करने लगे है.