नई नवेली भाभी के संग देवर ने `गोरे तन से सरकता जाए पर लगाए ठुमके`, वीडियो हुआ वायरल
Mar 11, 2023, 14:33 PM IST
Bhabhi Devar Video: सोशल मीडिया की दुनिया में डांस का एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में भाभी नीली साड़ी पहन देवर संग गोरे 'तन से सरकता जाए' गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. यूजर्स ने भाभी और देवर के डांस की जमकर तारीफ की है.