Viral Video: बहन को विदाई के वक्त चिढ़ाने लगा भाई, बोला `बचपन से देख रहा हूं तेरे मगरमच्छ के आंसू`
Nov 18, 2023, 15:01 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो शादी के बाद विदाई का है. वीडियो में विदाई के वक्त भाई बहन को चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. फूट-फूटकर रो रही बहन को भाई ने कुछ ऐसा कहा कि विदाई के वक्त लड़की हंसने लगी. भाई ने बहन से क्या कहा. देखिए इस वीडियो में.