Bhagalpur News: BSEB Intermediate Exam में नकल करवाने वाले संविदा कर्मचारी पर हुआ एक्शन, SDO ने पकड़कर भेजा जेल
Bhagalpur News: भागलपुर जिले के नवगछिया में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर छात्राओं को नकल करवा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि गिरफ्तार युवक संविदा पर बहाल कम्प्यूटर ऑपरेटर है. जानकारी के मुताबिक नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को कुछ छात्राओं के द्वारा सूचना मिली की इस केंद्र पर एक युवक कुछ छात्राओं को परीक्षा में नकल करवा रहा है. सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार और नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश इंटर स्तरीय हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए पहुंचे. जांच के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने मामला सही पाया. कर्मचारी विशाल को एसडीएम ने धर दबोचा जिसके बाद उसे नवगछिया थाना के पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान नवगछिया के महद्दतपुर निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है. देखें वीडियो.