Buddha Purnima 2023:बुद्ध पूर्णिमा पर सीएम का साधना, विपश्यना केंद्र पर लगाया ध्यान
May 05, 2023, 15:22 PM IST
Buddha Purnima 2023 : बुद्ध पूर्णिमा पर बुद्ध स्मृति पार्क पहंचे सीएम नीतिश कुमार. करुणा स्तूप में विशेष पूजा में हुए शामिल. बुद्ध पूर्णिमा पर सीएम ने साधना किया और विपश्यना केंद्र पर ध्यान लगाया . आपको बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन 5 रंगों वाला झंडा फहराया जाता है. इसके पीछे क्या वजह है. बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव कैसे मनाया जाता है. इस दिन घर में खीर बनाकर भगवान बुद्ध को चढ़ाया जाता है