शेरों के बीच आपसी लड़ाई का भैसें ने उठाया फायदा, देखें वीडियो
Oct 21, 2022, 15:22 PM IST
अपनो की टांग खिचने का क्या नतीजा होता है वह इस वायरल वीडियो से साफ-साफ देखने को मिल रहा है. शेरों ने मिलके एक भैंसे का धर दबौचा. लेकिन तभी एक शेर ने पहले मांस खाने के लिए अपने साथी शेर की पीठ पर वार किया. देखते ही देखते शेरों के पूरे झुंड में भयंकर झगड़ा शुरू हो गया और इस सब का फायदा उठाया. मौका देखकर घायल भैंसा वहां से भाग निकल. अंत में इसकी कीमत चुकानी पड़ी सभी शेरों को क्योंकि उनकी आपसी लड़ाई के चलते हाथ आया शिकार निकल गया.