Patna News: बीच सड़क पर अचानक गिरा भवन का मलवा, मचा हड़कंप
Patna News: राजधानी पटना में आग दुर्घटना के बाद एक एक और हादसा हो गया है. जहां पटना साहिब तख्त श्री हरि मंदिर (गुरुद्वारा) के मुख्य द्वार के पास अचानक पुराने भवन का मलवा सड़क पर गिर गया. जिसके बाद वहां के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, अच्छी खबर ये कि मलवा गिरने से किसी इंसान को कोई खतरा नहीं हुआ है. जबकि, पुलिस ने उस जगह की घेराबंदी कर दी है. वहां के लोगों से पूछे जाने पर बताया कि पुराने मकान को तोड़ने के लिए कोर्ट में अर्जी दिया गया था, लेकिन, सुनवाई नहीं हुई. देखें वीडियो.