Patna में अवैध निर्माण के खिलाफ `बुलडोजर कार्रवाई`
Jul 03, 2022, 19:22 PM IST
राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में अस्थाई रूप से बनाए गए निर्माण को हटाने गई प्रशासन की टीम पर स्थानिय लोगों ने हमला किया है. अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वाले लोगों ने प्रशासन की टीम पर पत्थरबाजी की है. पत्थरबाजी की इस घटने में पटना के एसपी गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. इसके अलावा इसमें कई पुलिस वाले बुरी तरह से घायल हुए हैं. हालात को बिगड़ता देख पटना के एसएसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे हैं...देखिए पूरी ख़बर !