Patna के Rajivnagar में नहीं चलेगा `बुलडोजर`...पटना हाई कोर्ट ने लगाई रोक
Jul 05, 2022, 10:11 AM IST
पटना हाईकोर्ट (Patna Highcourt) ने राजीव नगर में जारी अवैध निर्माण (Rajiv Nagar incroachment) को ध्वस्त करने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने पटना के डीएम और आवास बोर्ड के एमडी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. 6 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी. बता दें कि रविवार को राजीव नगर के नेपाली नगर में बने अवैध घरों पर बुलडोजर (Bulldozer) से ध्वस्त किया गया है.