विधायक बने बुलेट वाले जीजा,सालियों के साथ बुलेट पर बनाया रील
Jun 13, 2022, 08:55 AM IST
तस्वीरों में बुलेट राजा बने यह है मढ़ौरा से 3 बार से लगातार विधायक रहे राजद के विधायक जितेंद्र राय, एक शादी समारोह के दौरान विधायक जी की सालियों ने उनसे बुलेट पर बैठा कर घुमाने की ज़िद कर दी, फिर क्या था विधायक जी भोजपुरी गाना बुलेट पर जीजा पर सालियों के साथ रील बनाने में जुट गए, विधायक जी के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...