Buxar Farmer Protest: किसानों ने लगाया मारपीट का आरोप, बक्सर डीएम ने दिया जवाब, जाने पूरा मामला

सौरभ झा Thu, 21 Mar 2024-11:41 pm,

Chausa SJVN Thermal Power Plant Protest In Buxar Video: बताया जा रहा है कि बक्सर के चौसा स्थित एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट में पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के बीच हुई झड़प में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं झड़प मामले में पुलिस ने 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है. बनारपुर गांव में पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की है. ग्रामीणों ने पुलिस कि बर्बरता का कुछ वीडियो वायरल किया है. डीएम अंशुल अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों के बीच कुछ असामाजिक तत्व घुस आए हैं. जिन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जब उनसे पूछा गया कि पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी और मारपीट की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link