Buxar News: अखिलेश प्रसाद सिंह ने कर दी इतनी बड़ी भूल, बक्सर पहुंचकर `बनारस को आभार`
Aug 29, 2023, 10:33 AM IST
Buxar News: बक्सर पहुंचे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने बक्सर और राजपुर विधायक को जीतने का आभार बनारस की जनता को दी. उन्होंने कहा कि मैं बनारस की जनता का आभारी हूं की पिछली बार बक्सर से संजय तिवारी को दोबारा बनाकर भेजा.