Buxar News: Lalu Yadav ने INDIA अलायंस पर जताया भरोसा, कहा-`17 तारीख को बैठक में सभी नेता रहेंगे मौजूद`
Dec 05, 2023, 18:24 PM IST
लालू प्रसाद यादव बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा के विधायक शंभू नाथ यादव के निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे. लालू प्रसाद यादव का स्वागत गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने किया. लालू प्रसाद ने ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव की मां और पिता की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इसके बाद उनके छोटे बेटे के तिलक समारोह में हिस्सा लिया और उसे आशीर्वाद दिया. वहीं लालू प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं में जोश भरते दिखे. इंडिया अलायंस की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा कि 17 तारीख को इंडिया अलायंस की बैठक में सभी नेता मौजूद रहेंगे. तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार पर लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है और दिल्ली दूर नहीं है.