Buxar Train Accident: मौके पर पहुंचे बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष Samrat Chaudhary, हालात का लिया जायजा
Oct 12, 2023, 17:40 PM IST
Bihar Train Accident: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बक्सर के रघुनाथपुर पहुंचे. गुरुवार को उन्होंने बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया. सम्राट चौधरी ने कहा, 'बक्सर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ. डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया. यहां तक कि हमारे केंद्रीय मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता भी बचाव कार्यों में मदद के लिए मौके पर मौजूद थे. फंसे हुए यात्रियों को निकाला गया लेकिन कुछ मौतें भी हुईं. मैं सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. रेलवे घटना की गहन जांच करेगा.