Reporter बनकर Godda में छात्र ने दिखाई School की बदहाली
Aug 05, 2022, 12:00 PM IST
Viral Video Jharkhand School : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने को जो बड़े-बड़े रिपोर्टर सामने नहीं ला सके, उसे गांव के एक नन्हे बच्चे ने सामने लाकर सभी को चौंका दिया। उसने इसकी पूरी पोल खोलकर रख दी। इस नन्हे रिपोर्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।