By Election में दोनों सीटों पर RJD और BJP ने किया जीत का दावा
Nov 06, 2022, 08:11 AM IST
Bihar Assembly by-elections: बिहार विधानसभा की मोकामा और गोपालगंज सीट पर हुए उपचुनावों की मतगणना रविवार को होगी. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. एक निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी, लेकिन इस बीच सियासत भी चरम पर है...चाहें RJD हों या BJP दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं, इनसब के बीच RJD ने कहा कि 'भगदड़ मचेगी'...देखिए पूरी ख़बर !