नदी पार करने से डर रहा था बछड़ा, फिर किया कुछ ऐसा
Jul 12, 2022, 17:11 PM IST
डर हर किसी के मन में जरूर होता है, लेकिन उस डर की वजह से डर के रहने वाले हमेशा पीछे ही छूट जाते है और डर का सामना करने वाले हमेशा आगे बढ़ जाते है. आज की वीडियो भी कुछ इसी तरह का है. इस वीडियो में आप देखेंगे की एक बछड़ा नदी में पार करने से पहले कितना डर रहा होता है, लेकिन कुछ ही देर बाद इस डर का सामना करता है और तेज धाराओं के बीच चलकर उस पार पहुंच जाता है.