Patna News: विदेशी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हुआ राजधानी का जलाशय, बना आकर्षण का केंद्र
Nov 30, 2023, 17:39 PM IST
बिहार की राजधानी पटना का राजधानी जलाशय एक बार फिर प्रवासी पक्षियों की चहचहाट से गुलजार हो गया है. सचिवालय परिसर स्थित राजधानी जलाशय में एक बार फिर विदेशी पक्षियों का जमावड़ा हुआ है. साइबेरियन पक्षियों के अलावा कॉमन कूट, व्हिसलिंग डॉग, कॉर्मोरेंट आदि कई पक्षी हजारों मील की दूरी तय करके यहां पहुंचे हैं. उनकी आवाजें लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं. ग्रीनीज़ वार्बलर समीर 3000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके यहां पहुंचे हैं. ये पक्षी मध्य एशिया के ताजिकिस्तान, तुर्किस्तान, मंगोलिया और अफगानिस्तान को पार करते हुए बिहार के पटना स्थित राजधानी जलाशय तक पहुंचते हैं.