Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 19 नवंबर, रचनात्मक कार्यों को करें
Nov 18, 2022, 23:22 PM IST
Capricorn Horoscope Today: आज मार्गशीष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज किसी अप्रिय घटना की संभावना दिखाई देती है. एक के बाद एक समस्या व परेशानी बनी रह सकती है. आज क्या करें- शनिवार के दिन आप किसी रचनात्मक कार्यों को करें या कहीं मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर सेवा दें. आज क्या नहीं करें- सनिवार के दिन कोई भी फैसला लेने से पहले सोचे समझे फिर अपनी सोच किसी के सामने रखें. उपाय-‘ऊँ शं शनिश्चराय नमः’ मंत्र की माला का एक बार जाप करें.