Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 23 नवंबर, चिंताओं का दौर रहेगा
Nov 23, 2022, 00:11 AM IST
Capricorn Horoscope Today: चिंताओं का दौर रहेगा. कार्यक्षेत्र व घर-परिवार को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे. सामाजिक जीवन में भागीदारी बढ़गी, साथ ही लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ेगा. आपको अपनों का साथ व सहारा प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यो को रूचि व आस्था से सम्पन्न करेंगे. क्या करें-जहां तक हो सके छोटे बच्चों को पढ़ाएं एवं अपना सारा ध्यान मनोमंथन पर लगाएं. क्या नहीं करें- अपनी कहीं बात से मुकरे नहीं. उपाय- प्रातःकाल उठकर अपनी हथेली के दर्शन करें.