Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 25 नवंबर, कार्यक्षमता में कमी आएगी
Nov 24, 2022, 23:33 PM IST
Capricorn Horoscope Today: सम्पत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे. भाइयों से कुछ अनबन व विचार-भेद, मतभेद की स्थिति बनेगी. घर में किसी नए मेहमान के आगमन सम्बन्धी संभावनाएं बनेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किन्तु आपकी कार्यक्षमता में कमी आएगी. गृह-कलह, वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. दूसरों के झगड़ों में आप अपनी टांग न अड़ाएं. क्या करें-रूचिकर साहित्य का अध्ययन करें. क्या नहीं करें- हर समय स्वयं की बढ़ाई या तारीफ करने से बचे. उपाय-नीले कलर के वस्त्र पहने साथ ही शनि मंदिर में शनि भगवान के दर्शन करें.