Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 26 अक्टूबर, घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा
Oct 25, 2022, 23:22 PM IST
Capricorn Horoscope Today: घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा एवं खान-पान पर खर्च कर पाएंगे. भोग-विलास की वस्तुओं पर खर्च कर सकते हैं. क्या करें- अपनी छोटी-छोटी खुशियों को परिवार में बांटे व उसे सेलिब्रेट करें. क्या नहीं करें- कटु सत्य को सीधे मुंह पर ना कहें. उसे घुमाफिराकर थोड़ा कर्णप्रिय करके कहें. उपाय-पूजन कक्ष में हरे रंग का परदा लगाएं.