Capricorn Horoscope Today, December 2, 2022: आज के दिन प्यार और रोमांस बढ़ेगा
Dec 01, 2022, 23:11 PM IST
Capricorn Horoscope December 2, 2022: शुक्रवार के दिन प्यार और रोमांस बढ़ेगा, साथ ही विनम्रता रहेगी. व्यापार, नौकरी और पढ़ाई में शानदार सफलता से खुशी का एहसास होगा. आनंद, खुशी और उल्लास ये शीघ्र ही जीवन में प्रवेश करेंगे. अगर आप नया कार्य करने जा रहे है तो आपको नई राह मिलेगी. आज क्या करें- शुक्रवार के दिन अपने सहकर्मी की मदद करें. आज क्या ना करे- शुक्रवार के दिन किसी को उधार देने से बचें. उपाय- शुक्रवार के दिन श्री हनुमान जी के बाएं पैर का सिंदूर मस्तक पर लगाए और अपने काम पर निकल जाए.