Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 3 नवंबर, नौकरी में अफसरों को खुश रखें
Nov 02, 2022, 23:55 PM IST
Capricorn Horoscope Today: गुरुवार का दिन आपके लिए मिश्रित फलकारी रहेगा. शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के परिणाम और प्रतिफल मिलेंगे. आज क्या करें - गुरुवार के दिन नौकरी में अफसरों को खुश रखें. सहकर्मियों का कार्य में हाथ बटाए. आज क्या ना करें- गुरुवार के दिन दो नंबर के और अनुचित कार्यों को फिलहाल टालें.