Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 20 अक्टूबर, घर के सदस्यों से मतभेद ना पालें
Oct 19, 2022, 23:22 PM IST
Capricorn Horoscope Today: आज का दिन आपके लिए लाभ वाला है आपको सफलता के रास्ते खुलते नजर आएंगे. कार्यों के शुरू करने के साथ इसके पूर्ण होने के रास्ते भी साफ दिखेंगे. कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना करें. अधिकारी वर्गों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. घर के सदस्यों से मतभेद ना पालें.