Car Accident: वैन बनी आग का गोला, धू-धू कर जलने लगी कार
Oct 27, 2023, 13:16 PM IST
Car Accident: हरदोई के पिहानी कस्बे में बड़ी घटना होने से टल गई. मारुति वैन में लगी आग,वैन बनी आग का गोला. कस्बे में जूनियर हाई स्कूल रोड पर वैन में एलपीजी गैस डालते समय लगी आग. गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली.